दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर पर मुंबई में हुए हमले के बाद अंडरवर्ल्ड में जंग का एलान हो चुका है. डी-कंपनी ने एलान किया है कि भाई के भाई पर हमला करने वालों में से किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. हमले के बाद डी-कंपनी ने आजतक से फोन पर बाकायदा इस जंग का खुलासा किया.