पाकिस्तान लगातार चीख रहा है कि दाऊद इब्राहिम उसके पास नहीं है और दाऊद खुद चिल्लाकर दुनिया को बता रहा है कि नहीं, मैं यहीं हूं. हिंदुस्तान का मोस्ट वांटेड डॉन यानी दाऊद इब्राहीम डंके की चोट पर अपने इकलौते बेटे की शादी कर रहा है. शादी की दावत दे रहा है और फिर खुलेआम कह रहा है कि हां, मैं कराची में ही हूं....