दिल्ली और दिल्ली पुलिस दोनों की साख दाव पर थी. दिल्ली की कानून-व्यवस्था को बिहार के तराज़ू पर तोला जाने लगा था. जनता, नेता सब गुस्से में थे. और इन्हीं चौतरफा दबाव के बीच दिल्ली पुलिस ने शुरू किया हाल के वक्त का सबसे बड़ा ऑपरेशन.