वो देश का जाना-माना क्राईम रिपोर्टर था. अंडरवर्ल्ड की अंधेरी और जुर्म की काली दुनिया उसके लिखने का मैदान. जाहिर है इस मैदान में हर बार उसका सामना खतरों और खतरनाक लोगों से ही होता और एक रोज़ ऐसा ही एक खतरनाक डॉन उससे डर गया.