डायल 100 यानी सौ नंबर. एक ऐसा नंबर जिसे आप हिंदुस्तान के किसी भी कोने में घुमा दें. घंटी सीधे पुलिस के कानों में ही बजेगी. जाहिर है आम लोगों को पुलिस से जोड़ने वाला ये सबसे अहम और खास नंबर है. पर आज हम आपको सौ नंबर का एक ऐसा सच बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप चौंके बिना नहीं रह पाएंगे.