वो अपने साथ मौत का सामान लेकर तैयार हैं. वो त्याहारों पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में दहशत फैलाना चाहते हैं. देश में त्योहारों का मौसम है और बाजार भी रोशनियों से जगमगा रहे हैं. मिठाई की खुशबू हर ओर फैली है, लेकिन आतंक का काला साया इन खुशियों को निगलने की कोशिश में है.