scorecardresearch
 
Advertisement

मिस्र के तानाशाह होस्नी मुबारक को मिली उम्रकैद

मिस्र के तानाशाह होस्नी मुबारक को मिली उम्रकैद

दुनिया में तानाशाहों और तानाशाही का एक लंबा इतिहास रहा है. पर तानाशाही के खिलाफ मौजूदा दौर के बगावत की शुरुआत मिस्र से हुई. 30 साल तक मिस्र पर राज करने वाले हुस्नी मुबारक अरब के पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिनपर उनकी अपनी ही जनता ने मुकदमा चलाया और फिर अदालत ने उम्रकैद की सजा सुना दी. हुस्नी मुबारक पर 900 लोगों के क़त्ल में मददगार होने का इलज़ाम था.

Advertisement
Advertisement