आज हम आपको एक चेहरे मे उलझी वो कहानी दिखाने जा रहे हैं जिसे आप जितना देखेंगे, उतना ही उलझते जाएंगे. क्योंकि इस एक चेहरे के पीछे छुपा हर चेहरा बेहद शातिर है, निहायत ही फ़रेबी है. बस यूं समझ लीजिए कि ये फरेब का वो जाल है जिसके हर चेहरे के पीछे छुपा है एक चेहरा. जी हां चेहरे पे चेहरा.