गोवा मौज-मस्ती का शहर. कभी ना ख़त्म होने वाली पार्टियों का शहर. यहां दुनिया भर से सैलानी आते हैं और यहां की मदमस्त पार्टियों में खो जाते हैं. आजतक की टीम भी पहुंची एक बड़ी पार्टी में और वहां जो कुछ नज़र आया उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. तो आइए आप भी शामिल हो जाइए इस सबसे बड़ी पार्टी में.