हम आप में से शायद ही कोई ऐसा हो जो कभी रेस्तरां नहीं गया हो. पर क्या कभी आप ऐसे रेस्तरां में गए हैं जहां आपके जाते ही बत्ती गुल कर दी जाती हो? अब आप कहेंगे कि भला कोई अंधेरे में बैठ कर किसी रेस्तरां में कैसे खा-पी सकता है? तो बस यहीं से तो शुरू होता है वो खेल जो दिल्ली के कई रेस्तरां में हर रोज़ खेला जा रहा है. तो आइए और आप भी देखिए ये खेल जिसे हमने खुफिया कैमरे में कैद किया है.