दिल्ली में इस वक्त आतंकवादी हमले का खतरा कितना बड़ा है ये हर कोई जानता है मगर रविवार को जामा मस्जिद के पास आतंकियों के हाथ हुई धमाके की नाकाम कोशिश के बावजूद. कितनी सावधान है हमारी पुलिस, आज तक ने इसी का जायजा लिया स्टिंग ऑपरेशन ऑपरेशन बारूद के जरिये.