औरतों का मर्दो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना तो फख्र की बात है. वक़्त की मांग है, लेकिन इस बदलते दौर में सरेआम सरेबाज़ार लड़कियां गुंडागर्दी करने लगें तो आप क्या कहेंगे? लड़कियों की बदमाश कंपनी का ये ताज़ा किस्सा. दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पेश आया है. जहां ब्वॉयफ्रैंड के लिए कुछ लड़कियों ने एक लड़की को लातों और घूंसों से पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया.