राजस्थान के जैसलमेर जिले के देवड़ा गांव में पिछले 120 सालों के दौरान दूसरी शादी हुई. शादी के जश्न में लोग डूबे हुए हैं, लेकिन इसी शादी के जश्न के साथ मौत का फरमान भी आता है. इस गांव में लड़की को जन्म देना पाप सा है और अगर लड़की पैदा हो भी गई तो उसकी मां खुद उसे मारने का हुक्म दे देती है.