फ़िज़ा के कितने चांद? जी हां ये वो सवाल है जो पुलिस के सामने एक यक्ष प्रश्न बन गया है. फिज़ा की मौत अब ऐसी उलझी पहेली बन चुकी है जिसे सुलझाने के चक्कर में पुलिस का सामना रोज़ किसी ना किसी सनसनीखेज़ खुलासे से हो रहा है. पुलिस को अब तक ये नहीं पता कि फिजा की मौत कैसे हुई ? वो अनजाने में मौत को खुद गले लगा बैठी या उसने आत्महत्या की? या फिर वो किसी बड़ी साज़िश का शिकार हो गई? इसके ऊपर फ़िज़ा के घर से मिली करोड़ों की दौलत ने फ़िज़ा की मौत को और भी ज़्यादा गहरा दिया है.