दिल्ली और आसपास के इलाकों में अब पुलिस की मौजूदगी पर ही सवाल उठने लगा है. शातिर बदमाशों को तो छोड़िए आम लोगों में भी पुलिस का खौफ दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा. इसकी गवाही दे रही हैं एनसीआर में चौबीस घंटे में हुई बलात्कार की चार वारदात.