scorecardresearch
 
Advertisement

फ्रैंडशिप क्‍लब के धंधे में लगा पूरा परिवार

फ्रैंडशिप क्‍लब के धंधे में लगा पूरा परिवार

फ्रैमिली फ्रैंडशिप क्लब. मुंबई से आई ये वो खबर है. जो आपको चौंका कर रख देगी. मगर इस खबर का खुलासा करें. उससे पहले आपको दो तस्वीर दिखाना चाहते हैं. पहली तस्वीर एक प्रेमिका की है. जो अपने आशिक को सिर्फ इसलिए मार देती है क्योंकि उसके आशिक ने उससे झूठ बोला था. जबकि दूसरी तस्वीर एक आशिक की है. जो अपनी माशूका को सिर्फ इसलिए मारना चाहता था. क्योंकि वो अब किसी और से प्य़ार करने लगी थी. और अब बात फ्रैमिली फ्रैंडशिप क्लब की. मुंबई पुलिस को चौंका दिया है. फ्रैंडशिप क्लब और लुभावनी दोस्ती के नाम पर चल रही तमाम दुकानों के बारे में तो आपने सुना होगा. इसी वारदात में हमने कई बार इस बेतार और बेशर्म दोस्ती का खुलासा किया है. पर फ्रैंडशिप के नाम पर ऐसा क्लब चल रहा होगा ये कोई सोच भी नहीं सकता था.

Advertisement
Advertisement