scorecardresearch
 
Advertisement

बेरहम से कहीं ज्‍यादा अय्याश था गद्दाफी...

बेरहम से कहीं ज्‍यादा अय्याश था गद्दाफी...

वो जितना बेरहम था, उससे कहीं ज्यादा अय्याश था...जितना खामोश, उतना ही सनकी था. लड़कियां उसकी कमज़ोरी थीं. हरम उसका ठिकाना था. लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की यही पहचान थी. गद्दाफी की मौत के बाद एक दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है. खुलासा यह कि गद्दाफी अपने हरम में स्कूली लड़कियों का रेप करता था. गद्दाफी के हरम में कमसिन लड़कियों को सेक्स स्लेव बनाकर रखा जाता था.

Advertisement
Advertisement