18 घंटे का ऑपरेशन किडनैपिंग...ये ऑपरेशन 40 मिनट के एनकाउंटर के बाद ख़त्म हुआ. मुठभेड़ के बाद 4 साल के मासूम करण को सही-सलामत बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया गया. यकीन मानिए, वो 40 मिनट रोंगटे खड़े करने वाले थे. वो 40 मिनट, जब पुलिस और करण के घरवालों की जान हलक में अटकी पड़ी थी, इस डर से कि ना जाने कब, क्या हो जाए?