वो अच्छे घर में पैदा हुई, कॉनवेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती, पास में करोड़ों की दौतल थी. हमारे समाज की एक बिरादरी उसे अपना भगवान मानती है और इसी भगवान का एक दिन क़त्ल हो गया.