क्या पुलिस ने गीतिका खुदकुशी मामले के सबसे बड़े मुल्ज़िम गोपाल कांडा को जान-बूझकर गिरफ्तारी से छूट दी थी? क्या कांडा पहले गिरफ्तार हो जाता, तो ज़मानत पर छूट जाता? क्या कांडा के फ़रार रहने से किसी भी सुबूतों के साथ को छेड़छाड़ नहीं हुई? ये सवाल इसलिए क्योंकि कांडा की गिरफ्तारी में देरी पर पुलिस ने कुछ ऐसी ही दलील पेश की.