scorecardresearch
 
Advertisement

चल पड़ा है लाश ठिकाने लगाने का नया ट्रेंड!

चल पड़ा है लाश ठिकाने लगाने का नया ट्रेंड!

11 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर एक काला बैग मिला था. 10 मार्च को मुंबई के जूहू चौपाटी से एक काला बैग मिला. 12 मार्च को सिडनी में एक बैग मिला और अब मंगलवार की रात को मुंबई में फिर एक बैग मिला. बात सिर्फ बैग मिलने की होती तो कोई बात नहीं थी. पर यहां तो हर बैग लाश उगल रहा है. वो भी लड़कियों की लाश. कहीं ये लाश ठिकाने लगाने का नया ट्रेंड तो नहीं?

Advertisement
Advertisement