दुबई की डील. हिंदुस्तान से पांच हज़ार किलोमीटर दूर दुबई, ज़र्बदस्त ग्लैमर और बेपनाह दौलत. दुबई की रातों की यही ख़ासियत है..यहां दौलत तो बेपनाह है और इसी दौलत की हवस ने एक शौहर को पागल बना दिया और उसने अपने बीवी की ही डील कर दी. लेकिन उससे पहले हम आपको दिखाएंगे वो तस्वीरें जिन्हें आप पहली बार देखेंगे कि कैसे लुटाते हैं दुबई में शेख अपनी दौलत अय्याशी पर.