उत्तरप्रदेश के इटावा ज़िले में प्रतापनेर एक पुरानी रियासत है. उस रियासत का क़िला ऐसा कि चित्तौड़गड़ का क़िला याद आ जाए. उसी क़िले और उसके आसपास के जंगल में शाम ढलते ही कुछ सजी धजी लड़कियां नज़र आती हैं. कभी जंगल में तो कभी क़िले की दीवारों पर चहल कदमी करती हुई. इंतज़ार में कि इस बार किसे चाहिए एक हसीन मौत.