एक अकेला सिरफिरा और 95 लाशें. हाल के वक्त में किसी एक अकेले शख्स ने ऐसा कत्लेआम शायद ही मचाया हो. पहले बम ब्लास्ट और फिर अंधाधुंध गोलीबारी. शुरू में हरेक को यही लगा कि ये कोई बड़ी आतंकवादी वारदात है, पर जब सच सामने आया तो हर कोई हैरान था. हैरान इस बात पर कि क्या कोई सिरफिरा बस यूंही एक झटके में 95 लाशें गिरा सकता है?