टैक्सी नंबर नौ पांच पांच एक. पुलिस को इस नंबर से ही एक लड़की की हत्या की गुत्थी सुलझानी थी. कातिलों ने लड़की की हत्या करने के बाद उस लड़की के कपड़े तक गायब कर दिए थे. क्या इन्हीं चार नंबरों के सहारे पुलिस इस पहेली को सुलझा पाएगी?