पति बदलोगे. शायद यह हिन्दुस्तान की पहली ऐसी वारदात है जिसमें पत्नी अपने पति से वाइफ स्वैपिंग के लिए नहीं बल्कि हस्बेंड स्वैपिंग के लिए जिद करती है. हस्बेंड स्वैपिंग यानी पति की अदला बदली. एक-एक कर वह अपने पांच पति से यही सवाल पूछती है और हर जवाब के साथ पति गायब होते जाते हैं.