'अदला-बदली' वह दिल दहला देने वाली कहानी है, जिसका आगाज़ और अंजाम दोनों आपको बेचैन कर देगा. यह हिंदुस्तान की पहली ऐसी वारदात है, जिसमें एक बीवी अपने पति से वाइफ स्वैपिंग के लिए नहीं, बल्कि हसबेंड स्वेपिंग के लिए ज़िद करती है, यानी पति की अदला-बदली. वो न सिर्फ ज़िद करती है, बल्कि अपनी ज़िद पूरी भी करती है. इसी ज़िद को पूरी करने के चक्कर में वो एक के बाद एक कुल पांच खून करती है...