काबुल से कोई 50 किलोमीटर दूर शिनवाड़ी ज़िले का क़िमचौक गांव से तालिबानियों के जुल्म की एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. जुलाई के पहले हफ्ते में अचानक गांव में एक एलान होता है. गांव वालों को गांव के बाहर एक सुनसान पहाड़ी के करीब पहुंचने का हुक्म दिया जाता है, चूंकि हुक्म तालिबान का था लिहाज़ा वक्त से पहले ही गांव के करीब डेढ़ सौ लोग तय जगह पहुंच जाते हैं.