वो खेल ही है. कोई उसे किस्मत का खेल कहता है तो कोई हुनर का. एक ऐसा खेल. जहां कोई मालामाल हो जाता है तो कोई बर्बाद और जिसे इसकी लत लगी उसकी तबाही भी तय मानी जाती है. लेकिन वो शातिर खिलाड़ी है. कभी हारता नहीं है. जब भी कैसिनो से बाहर आता है, बस मालामाल होकर ही आता है. आखिर वो ग्रेट गैंबलर जो ठहरा.