आज वारदात में बात पत्थर दिल शहर और पत्थर दिल लोगों की. करोड़ों की आबादी वाले देश में अगर कोई इंसान कई घंटों तक एक मददगार हाथ के लिए तड़पता रहे और इस दौरान उसके पास से हजारों इंसान गुजर जाएं, पर मदद का कोई भी हाथ आगे ना बढे तो ऐसे इंसानों को पत्थर नहीं तो और क्या कहेंगे. तो पेश है ऐसी ही कुछ चीखतीं मौत और मुर्दा शहर की दिल दहला देने वाली दास्तान.