हम सब खुद को इंसान कहते हैं, खुद के इंसान होने पर फ़ख्र भी करते हैं पर फिर हम इंसान ही वो हरकत कर बैठते हैं जिन्हें देख और सुन कर हैवान को भी हमसे जलन होने लगे. लंगोट गिरोह की परछाई भी मुंबई के लोगों का खून सर्द कर देती है और ये वो गिरोह है जिसके शक का कहर बेगुनाहों पर टूट रहा है.