वो शख्स जिसके दोनो पैर बेकार हों, जिसके कमर के नीचे का पूरा हिस्सा इस कदर लाचार हो कि चलना तो दूर खड़ा तक नहीं हो सकता. क्या वो दो किलोमीटर का सफर तय कर अपने दुश्मन के घर जाकर उसे अपने हाथों से गोली मार सकता है? वो भी व्हीलचेयर पर बैठ कर? वाकई यकीन करना मुश्किल है, पर यही सच है.