मियां, बीवी और हीरोइन. असल जिंदगी के तीन किरदारों की. ये सबसे ताज़ा और खूनी दास्तान है. मियां बीवी तक तो सब ठीक था लेकिन जब इन दोनों की जिंदगी के बीच फिल्म की एक हीरोईन आई तो हंगामा हो गया. हीरोइन भूल गई कि ये कोई फिल्म नहीं असल जिंदगी है और उसकी इसी भूल ने एक बीवी को लाश बना दिया.