दाऊद इब्राहिम के भाई पर हमला. हमले में दाऊद के भाई का सबसे वफादार ड्राइवर मारा गया. कहीं ये मुंबई में एक नए गैंगवार का आगाज तो नहीं है. पुलिस अभी कुछ नहीं कहना चाहती लेकिन हमले के हालात बताते हैं कि ये गैंगवार से ज्यादा और अलग भी कुछ हो सकता है.