बीवी, ब्वॉयफ्रेंड और सुपारी. यानी इश्क, दीवानगी और जुनून का एक ऐसा कॉकटेल. जिसके चक्कर में जो भी पड़ा जान से गया. जी हां, शतरंज की बिसात बिछाई जा चुकी है. मोहरे अपनी अपनी जगह पर मुस्तैद हैं और अब बस पहली चाल खेले जाने की बारी है.