मुंबई के नामचीन क्राईम रिपोर्टर जे डे के कत्ल की वजह को लेकर भले ही मुंबई पुलिस खामोश हो. पर आज हम आपके सामने जेडे के कत्ल की पूरी कहानी का खुलासा करेंगे. लेकिन इस खुलासे से पहले आइए आपको दिखाते हैं जेडे की मौत से ऐन पहले और मौत के फौरन बाद की चंद लाइव तस्वीरें. वो तस्वीरेंजो सीसीटीवी कैमरे ने कैद की हैं.