कत्ल के मामले में वो उम्रकैद की सज़ा काट रहा है, यानी फिलहाल वो जेल में है. पिछले हफ्ते ही यह इल्ज़ाम लगा कि वो जेल से ही रंगदारी वसूल रहा है. अब एक नई तस्वीर के साथ वो खुद सामने आता है. हथकड़ी को जेवर बनाकर वह अदालत परिसर के अंदर ही कानून की तमाम धज्जियां उड़ाता है. फिर जब इतने पर भी उसका मन नहीं भरता, तो वो भूले-बिसरे गीत सुनाना शुरू कर देता है. देखिए क्या है पूरा माजरा...