आज वारदात में बात तीन फेरों और तीन क़त्ल की. जी हां ये वो तीन फेरे हैं जिनका हर एक हर्फ खून में डूबा हुआ है. आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे प्यार की जमीं पर धोखे की बुनियाद रखी गई और कैसे प्यार का दम भरने वाली तीन माशूकाओं ने अपने ही प्यार का गला घोट दिया.