शादी के साल भर बाद वो हनीमून पर निकले थे पति-पत्नी. दोनों खुश थे, दोनों ने पहले तीर्थ यात्रा की और फिर मस्ती के लिए मसूरी आ गए लेकिन इस मस्ती के पीछे एक गहरी चाल थी ये उस शख्स की बीवी को नहीं पता था और पता होता भी कैसे क्योंकि साजिश रचने वाला उसका पति जो था.