आज वारदात की शुरुआत करते हैं उन सनसनीखेज तस्वीरों से जो देखने वालों के रोंगटे खड़े कर देंगी. ये तस्वीरें दिल्ली में हुई एक खौफनाक लूट की हैं. इन तस्वीरों में करोड़ों रुपए की एक लाइव लूट कैद है. एक ज्वेलर्स का शोरुम. शोरुम में पांच लुटेरे. अफरा तफरी का माहौल और तमंचों की साए में दबी हुई चीखें.