बरसों की मुहब्बत एक पल में नफरत की आग में जल जाती है. रातों रात एक आशिक़ अपनी महबूबा का नामो निशान मिटा देता है, और कत्ल की इस कहानी में एक बेटी खुद अपने हाथो से अपनी मां के खून धब्बे मिटा देती है. फ्लैट नंबर 1702 की एक रात की कहानी बेहद सनसनीखेज है. इस कहानी में सेक्स है, साजिश है और रिश्तों का जहर से बुझा कड़वा सच भी.