26 साल की एक लड़की लखनऊ से दिल्ली पढ़ने आती है. बीच में छुट्टियां पड़ती हैं तो वो वापस घर लौटती है. फिर एक रोज़ अचानक एक काग़ज पर एक कार्टून बनाती है. और साथ में चंद लाइनें लिखती है. जिनमें से एक लाइन थी कि भगवान मुझे बुला रहा है और ये लिखते ही वो खुद को गोली मार लेती हैं.