एयर होस्टेस गीतिका शर्मा के साथ ऐसा क्या हुआ, कि उसने जिंदगी से ज़्यादा मौत को अहमियत दी? जी हां ये वो सवाल जो इस वक्त देश का हर शख्स जानना चाहता है. गीतिका से मरते दम तक दरिंदगी होती रही. हर रोज उसके जिस्म के साथ खिलवाड़ किया जाता रहा. गीतिका का ये राज तो सामने आ गया, लेकिन कांडा कहां है. क्या वो शख्स कांडा ही है जिसने गीतिका की जिंदगी को नर्क बना दिया.