देश से गद्दारी करने के इल्जाम में पकड़ी गई माधुरी गुप्ता की हसरत थी की वो एक कामयाब जासूस बने. विदेश सेवा में रहकर उसने कई बार अपने सीनियर अफसरों से इस बात की गुजारिश भी की. मगर उसे कभी मौका नहीं दिया गया. सेकंड सेक्रेटरी से स्पेशल एजेंट बनने वाली माधुरी का वो ख्वाब जो अधूरा ही रह गया.