आज वारदात में बात एक अजीब कब्रिस्तान की, वो कब्रिस्तान जहां मुर्दों को नहीं बल्कि जिंदा इंसानों को दफ्न कर दिया गया. वो अच्छी-भली ज़िंदगी जी रहे थे, लेकिन एक रोज अचानक गुम हो गए. सबने उन्हे काफी ढूंढा, पर सब बेकार. फिर वक्त बीतता गया और बीतते वक्त के साथ लोगों ने इन लोगों की वापसी की उम्मीद भी छोड़ दी, पर तभी एक दिन जमीन का सीना फट पड़ा और उबलने लगे कंकाल.