13 जुलाई, बुधवार का दिन, शाम के लगभग सात बजे होंगे, हम लोग दफ्तर में ही थे, तभी मुंबई से हमारे सहयोगी साहिल जोशी का फोन आया. ओपेरा हाउस में धमाका हुआ है. इतना सुनते ही जो पहली चीज जेहन में कौंधी वो ये थी कि कहीं अब दूसरे धमाके की खबर ना आ जाए और यकीन मानिए मिनट भर बाद ही साहिल ने खबर दी कि दो और धमाके हो गए हैं. मुंबई एक और बार सीरियल धमाकों से दहल उठी थी.