मौत का कोड. सिर्फ तीन शब्द और दुनिया का सबसे बड़ा आतंक खत्म. ओसामा बिन लादेन अब मर चुका है. वो कैसे और कहां मरा ये भी दुनिया जान चुकी है. ओसामा की मौत से पहले कैसे उसकी मौत के लिए दुनिया का सबसे खुफिया कोड तैयार किया गया. एक ऐसा कोड जिसे अगर ओसामा भांप लेता तो शायद एक बार फिर वो अमेरिका को चकमा दे चुका होता.