मारिया बाहर आ गई. तीन साल 41 दिनों तक जेल में रहने के बाद. लाश के तीन सौ टुकड़े बटोरने के बाद. टुकड़े बटोरने के लिए तीन साल की सज़ा सुनाए जाने के बस एक दिन बाद. और बाहर भी ऐसी आई मानो जेल से कोई सजायाफ्ता मुजरिम नहीं बल्कि कोई स्टार बाहर आया हो.