दास्तान-ए-लैला, ये कहानी है बॉलीवुड की उस लैला की जो पिछले 16 महीने से अपने पूरे परिवार समेत गायब है, बस एक बाप को छोड़ कर और चौंकाने वाली बात ये है कि 16 महीने बाद अब पुलिस का सारा शक लैला के बाप पर ही आकर ठहर गया है. पुलिस को शक है कि लैला और उसके परिवार का कत्ल हो चुका है.