अलकायदा सरगना ओसामा बिना लादेन मौत के सालभर बाद भी अमेरिका की राजनीति में छाया है. दुनिया के सबसे बड़े आंतकवादी ओसामा बिन लादेने के मारे जाने की पहली बरसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति अफगानिस्तान पहुंचे हैं.